रिपोर्ट पहल सिंह राणा
मोटर तार चोरी की घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति लकसर पुलिस ने किया गिरफ्तार, लक्सर वादी विकास कुमार पुत्र स्वर्गीय सोमपाल निवासी ग्राम दाबकी कला थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार ने दिनांक 10.2. 2024 को लिखित तहरीर देकर बताया कि वादी के खेत मे लगी मोटर से तांबे की तार चोरी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है, तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली लक्सर मे मु o अo संo 138/23 धारा 379/ 411 भादवी पंजीकृत किया गया, अभियुक्त व माल की बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें उप निरीक्षक हरीश गैरोला कोतवाली लक्सर, कानिo मनदीप नेगी कोतवाली लक्सर, कानिo अरविंद कोतवाली लक्सर आदि पुलिस कर्मचारी गणों की टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आए अभियुक्त अजय पुत्र विजय निवासी केशव बस्ती थाना डोईवाला जनपद देहरादून को चोरी की गई मोटर तार ( तांबा) सहित गिरफ्तार किया गया, कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि वादी विकास कुमार की तहरीर पर अभियुक्त अजय को चोरी की गयी तांबे की तार सहित गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है,