घर पर लगी आग फायर टीम ने पाया काबू, कोई जनहानि नही l
बहादराबाद 14 फरवरी ( महिपाल )
आज फायर स्टेशन सिडकुल हरिद्वार को सूचना प्राप्त हुई कि मंत्रा रेजीडेंसी में एक घर मे आग लगी है और उसमें कुछ व्यक्ति फंसे हैं।
सूचना पर फायर स्टेशन सिडकुल से 2 फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। घर की निचली मंजिल पर आग लगने से धुएं के कारण ऊपरी मंजिल पर व्यक्ति फंसे हुए थे। जिनको फायर सर्विस ने तत्परता से थाना सिडकुल पुलिस एवं अन्य लोगो की सहायता से बाहर निकाला।
ततपश्चात आग को दो तरफ से घेर कर बुझाना शुरू किया। आग तेजी से अन्य घरों की ओर बढ़ रही थी जिसको फायर सर्विस ने अथक प्रयासों से बुझा कर अन्य घरों को जलने से बचाया।