Uncategorized

दरगाह क्षेत्र में दुकानों के टेंडर को निरस्त करवाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे दुकानदार

संवाददाता शहजाद अली

पिरान कलियर दरगाह क्षेत्र में लगातार दुकानदारों को किया जा रहा परेशान दुकानों के टेंडर को लेकर धरने पर बैठे सभी दुकानदार पिछले कई दिनों से नियाज़ लंगर बनाने वाली दुकानों के लिए निकल गए टेंडर को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है। जिसमें दूसरे दिन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। दुकानदारों के समर्थन में क्षेत्रीय विधायक फुरकान अहमद और खानपुर विधायक उमेश कुमार भी पहुंच गए उन्होंने धरना दे रहे दुकानदारों का समर्थन कर वक़्फ बोर्ड सीईओ सैयद सिराज उस्मान से नियाज़ लंगर बनाने वाली दुकानों के टेंडर को निरस्त करने और दरगाह प्रबंधक रजिया को हटाने की मांग की।दरगाह कार्यालय में हस्तक्षेप करने पर उनके पति के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि रजिया के दरगाह प्रबन्धक के पद पर तैनाती होने के बाद लगातार दुकानदारो का शोषण कर रही है कभी अतिक्रमण के नाम पर कभी उल्टे सीधे टेंडर निकालकर।उन्होंने अभी हाल में नियाज़ बनने का टेंडर निकाला है। जिसमे गरीब दुकानदार का शोषण किया जा रहा है जो बर्दास्त नही किया जाएगा।उन्होंने कहा जब तक रजिया को दरगाह प्रबंधक पद से मुक्त नही किया जाता धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा की नियाज़ बनने के टेंडर के नाम पर गरीब दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है।उनके पति द्वारा भी दुकानदारो को धमकाया जा रहा है जो बर्दाश्त नही किया जाएगा।वफ़क़ बोर्ड सीईओ को दरगाह प्रबधक हटाने ओर टेंडर को निरस्त करने की मांग की है।उन्होंने कहा कि साबरी जमा मस्जिद में स्थानीय इमाम की तैनाती की जाए। दुकानदारों की मांगे नही मानी गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके साथ ही व्यापारियों ने विरोध स्वरूप बाजार को भी बंद रखा।वक़्फ़ बोर्ड सीईओ सैयद सिराज उस्मान ने बताया टेंडर प्रक्रिया को दो दिनों के अंदर निरस्त कर दिया जाएगा और दरगाह पर पंचायत को हटाने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा।इस दौरान चैयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली,अकरम प्रधान, सलीम प्रधान,निवर्तमान सभासद नाज़िम त्यागी,प्रवेज मलिक,इस्तेकार प्रधान,अकरम साबरी, गुलफाम साबरी, इसरार शरीफ,ख़ालिद साबरी, मौसम अली,डॉक्टर शहजाद,भूरा गोलडन, असद साबरी आदि सैकड़ो दुकानदार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *