रिपोर्ट सुखदेव सिंह निर्भय
बहादराबाद समग्र शिक्षा अभियान वातावरण निर्माण शिवर
दिनांक 16 फरवरी 2023 में बजे से बी०आर०सी० बौगला विकासखंड बहादराबाद जनपद हरिद्वार के प्रांगण में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत राजकीय एवं राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की समुचित शिक्षण व्यवस्था एवं व्यक्तित्व विकास के लिए समय-समय पर नवाचारी एवं अनुकूल वातावरण प्रदान करने हेतु विकासखंड स्तर पर यादोराम बी.आर०सी०प्रतिनिधि बहादराबाद के नेतृत्व में बच्चों और अभिभावकों की प्रतियोगिता एवं विभिन्न गतिविधियों का कार्यक्रम कराया गया जिसमें रिसोर्स अध्यापिका साधना शर्मा के द्वारा विशेष आवश्यकता वाले छात्र-छात्राओं से जुड़ी योजनाओं को विस्तार से प्रदर्शित किया गया, कला प्रतियोगिता मे मोनिका, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मपुरी, सुलेख प्रतियोगिता में चाहत, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 34, कविता प्रतियोगिता में मानवी राजकीय प्राथमिक विद्यालय रावली में महदूद फर्स्ट,प्रथम स्थान स्थान प्राप्त किया, सभी गतिविधियों में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को कार्यक्रम में उपस्थित अश्वनी चौहान, सुमित चौहान ,पंकज चौहान, चंद्रभूषण कठेत, विकास कुमार, कीर्ति नेगी, चरण सिंह के सानिध्य में पुरस्कृत सामग्री वितरण की गई।