Uncategorized

धरने के बीच एक महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्री बेहोश हो गई जिसे अन्य महिलाओं का गुस्सा भड़क उठा l

रिपोर्ट महिपाल शर्मा

आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, मिनी बहनो का मानदेय बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देने पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकत्री l

आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सेविका, मिनी कर्मचारी संगठन हरिदार की और से प्रधानमंत्री को पत्र भेज कर अपनी 7 मांगो को पूरा किए जाने की अपील की है l आज जनपद की सेंकड़ो आंगनबाड़ी कार्यकत्रिया जिला कार्यालय रोशनाबाद स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर उन्हें अपनीमांगो से सम्बंधित ज्ञापन डेमेज पहुंची, परन्तु जिलाधिकारी के न मिलने से गुस्साई कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और सडक जाम की,समाचार लिखें जाने तक आंगनबाड़ी महिलाए जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर डटी हुई थी l उनकी मांगो में मासिक मानदेव 1800/ करने व 15 वर्ष कि सेवा करने पर मानदेव बढ़ाया जाए, रिटायर होने पर दो लाख दिए जाए, गोलड़न कार्ड कि सुविधा डी जाए, आंगनबाड़ी कार्य कर्ताओ के उच्चीकरण की राजाज्ञा शीघ्र जारी की जाए, सेवानिवर्त होने के एक माह में प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाए, पोषण ट्रेकर द्वारा वेरिफिकेशन न किया जाए, मोबाईल वेरिफिकेशन के चलते उनके खातों में आने वली धनराशि अन्य द्वारा चोरी करली जाति है जिसकी जिम्मेदार कार्यकर्त्ता को माना जाता है, बूथ लेविल ऑफिसर को निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव में मात्र
₹ 500/-मासिक का भुगतान किया जाता है जबकि उनसे कम बहुत ज्यादा लिया जाता है इस लिए यह मानदेय भी ₹20000/- प्रति वर्ष किया जाए l
ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में उपाध्यक्ष निर्देश, ब्लॉक उपाध्यक्ष मेहरबानो, परियोजना अध्यक्ष उषा रानी, सच्ची किरण ब्लॉक अध्यक्ष लक्सर नीलम, जिला सचिव सबनूर जहाँ शामिल रही l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *