रिपोर्ट महिपाल शर्मा
कृषि कर्मचारी संघ हरिद्वार के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न l
कृषि एवं भूमि अधिकारी बहादराबाद के सभागार में आज कृषि अधिकारी संघ का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ जिसमें रामकुमार को अध्यक्ष, अश्वनी कुमार, जिला महामंत्री, बालेश त्यागी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीमती रेनू व तेजपाल सिंह को उपाध्यक्ष, शुभम बहुगुणा व श्रीमती कुसुम लता को संयुक्त मंत्री, संजीव कुमार को प्रचार मंत्री, पपेन्द्र कुमार व सुनील कुमार सैनी को संघठन मंत्री, नवनीत कुमार पुंडीर को ऑडिटर चूना गया l
चुनाव प्रांतीय महा मंत्री मुकेश ध्यानी की अध्यक्षता तथा पूर्व संगरक्षक महिपाल सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सहेंद्रपाल, पूर्व जिला महा मंत्री पारुल चौधरी की उपस्थित में शांति पूर्वक संपन्न हुआ