संवाददाता लक्सर
रुड़की से लक्सर पहुंची बारात में शामिल बारातियों ने लड़कियों से की छेड़छाड़, विरोध पर मारपीट और धारदार हथियारों से जानलेवा हमले का भी आरोप, जांच में जुटी पुलिस
लक्सर क्षेत्र में गोवर्धनपुर रोड स्थित एक होटल में विवाह समारोह के दौरान बारात में शामिल होकर पहुंचे युवकों द्वारा लड़कियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है इतना ही नहीं बल्कि आरोपों के मुताबिक युवको द्वारा छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़कियों से मारपीट और फिर धारदार हथियार से जानलेवा हमला तक बोल दिया गया बताते चलें कि लक्सर के जैतपुर निवासी एक महिला द्वारा लक्सर कोतवाली पुलिस को आरोपियों की नामजद तहरीर देकर शिकायत की गई है कि वह बीती 14 फरवरी को गोवर्धनपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे जिसमें पीड़ित पक्ष की ओर से महिला के पति, पुत्र और 2 बेटियाँ भी शामिल थी तहरीर के मुताबिक इस दौरान रिबन कटाई कार्यक्रम में बारात पक्ष के युवकों द्वारा लड़कियों के साथ छेड़खानी शुरू कर दी गई मगर जब इसका विरोध किया गया तो युवकों ने उल्टा लड़कियों से लाठी डंडों से हमला करते हुए मारपीट शुरू कर दी इतना ही नहीं बल्कि जब इसका कड़ा विरोध जताया गया तो युवकों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला तक कर दिया गया जिस दौरान महिला का पुत्र मौके पर ही घायल हो गया तो लोगों ने बीच-बचाव करते हुए हमलावर युवकों के चंगुल से पीड़ित पक्ष को छुड़ा लिया गया मगर हमलावर युवकों द्वारा आइंदा मिलते ही जान से मारने की धमकी दिए जाने का भी आरोप है इसके अलावा आरोप है कि खुद अपने वाहनों में तोड़फोड़ कर पीड़ित पक्ष को ही फंसाने की धमकी दी गई है इसके पश्चात पीड़ित पक्ष द्वारा घायल का मेडिकल कराया गया है और रुड़की निवासी राजपाल पुत्र बिशंभर, सीताराम पुत्र बिशंभर, अमर पुत्र ब्रह्मपाल और लक्सर के ईस्माइलपुर निवासी मोंटी पुत्र प्रीतम, सोनू पुत्र मोल्हड़ जबकि अज्ञात निवासी राहुल पुत्र नामालूम और जितेंद्र पुत्र नामालूम के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर लक्सर पुलिस को शिकायत की गई है जिसका संज्ञान लेकर लक्सर पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध जांच शुरू कर दी गई है