संवाददाता लक्सर
क्सर में खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर कई संस्थाओं ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर, कईं विशेषज्ञों ने जाँचे 1000 लाभार्थी
लक्सर के रायसी मार्ग पर स्थित खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर एक विशाल और निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का सार्वजनिक आयोजन किया गया जिसमें जनरल फिजिशियन सहित नेत्र रोग और स्त्री रोग संबंधित विशेषज्ञ भी मौजूद रहे इसके अलावा मौके पर पैथोलॉजी लैबोरेट्री सिस्टम सहित रक्तदान शिविर और एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति एवं परामर्श इत्यादि की सुविधाएँ भी निशुल्क मुहैया कराई गई दरअसल लक्सर क्षेत्र में इस विशाल कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कराया गया है जिसका प्रमुख नेतृत्व पहाड़ परिवर्तन समिति द्वारा किया गया है इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार की धर्मपत्नी और पहाड़ परिवर्तन समिति संस्था की राष्ट्रीय संयोजिका सोनिया शर्मा ने भी मौके पर शिरकत की जहां उन्होंने बताया कि क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं पर ही उनके द्वारा बल दिया जा रहा है और इसी दिशा में क्षेत्र के लिए प्रस्तावित 50 बेड का उप जिला चिकित्सालय भी निर्माणाधीन अथवा विचाराधीन चल रहा है उन्होंने बताया कि खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर स्वराज फाउंडेशन नामक NGO संस्था से मिलकर पहाड़ परिवर्तन समिति द्वारा संयुक्त रूप से इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया है जिसमें आंखों सहित विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन भी सुनिश्चित किए गए हैं इस दौरान स्वराज फाउंडेशन के प्रभारी अनिल पाराशर के मुताबिक कईं चिकित्सा मौके पर विशेषज्ञों के रूप में तैनात किए गए थे और इस दौरान 1000 रोगियों के रूप में लाभार्थियों द्वारा लाभ उठाया गया है तो वहीं रक्तदान शिविर के माध्यम से 150 यूनिट ब्लड एकत्र करने के साथ-साथ निशुल्क दवाईयों का वितरण भी कराया गया है उन्होंने बताया कि खानपुर विधायक उमेश कुमार की धर्मपत्नी सोनिया शर्मा द्वारा इसका खर्च निजी स्तर पर उठाया जा रहा है और भविष्य में हरिद्वार जनपद क्षेत्र के विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा ऐसे ही स्वास्थ्य कैंप लगाकर क्षेत्रवासियों को लाभ देने की योजना बनाई जा रही है !