रिपोर्ट पहल सिंह राणा
रात्रि 10:00 बजे के बाद डीo जेo की आवाज आई तो होगी कार्रवाई, “वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक” लक्सर आगामी बोर्ड परीक्षा को मध्य नजर रखते हुए, थाना परिसर पर डीo जेo बारात घर संचलको को बुलाकर मीटिंग लेकर सख्त हिदायत देते हुए बताया कि यदि रात्रि 10:00 बजे के बाद डीo जेo की आवाज आई तो डीo जेo संचल को व बारात संचल को पर होगी कड़ी कार्रवाई, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथान बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा आगामी बच्चों के बोर्ड परीक्षा पेपर को दृष्टिगत रखते हुए, रात भर बजने वाले डीo जेo पर कार्रवाई करने हेतु निर्देश जारी किया गया, जिसके अनुपालन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर थाना क्षेत्र में डीoजेo/ बारात घर संचालकों की थाने पर बुलाकर मीटिंग लेकर बताया कि माननीय न्यायालय के निर्देश अनुसार वाद यंत्रों का प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके अनुपालन न करने वाले तथा नियम से अधिक रात भर डीoजेo बजाने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई,