Uncategorized

मुजफ्फरनगर में ज़िला चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में जनरल हैल्थ स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया

मुजफ्फरनगर संवाददाता

उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र द्वारा आज दिनाँक 22/02/2024 को प्रात: 10:00 AM से 04:00 PM तक ग्राम शेरनगर जनपद मुजफ्फरनगर में ज़िला चिकित्सा अधिकारी  की अध्यक्षता में जनरल हैल्थ स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्घाटन फीता काटकर ग्राम प्रधान इकराम अंसारी जी ने किया। ART मेडिकल अधिकारी डॉक्टर मुजीबुर्रहमान जी व डॉक्टर नीरू छाबड़ा जी के द्वारा शिविर में आए लाभार्थियों का जनरल हेल्थ चेकअप किया गया। शिविर में एच०आई०वी० परामर्श और परिक्षण,Hepatistis B-C परामर्श व परीक्षण, सिफलिस जांच, एस०टी०आई० प्रबंधन, टी०बी० जांच, मलेरिया जांच, प्रसव पूर्व जांच, नेत्र परिक्षण, फैमिली प्लानिंग परामर्श, किशोर/किशोरी को परामर्श, शुगर जांच, हिमोग्लोबिन जांच,बच्चो को टीकाकरण,आदि  सेवाए प्रदान की। शिविर में मखयाली सीएचसी इंचार्ज डॉक्टर विक्रांत जी व उनकी पूरी टीम के द्वारा शिविर में अपनी सेवाएं दी गई।   एस०एस० परामर्शदाता नवीन सिंह,सचिन कुमार (LT), SSORW ( दीपक कुमार, मोहित कुमार) राष्टीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम से परामर्शदाता(शोभित कुमार व संध्या जी), फैमिली प्लानिंग परामर्शदाता ( अंबिका सैनी),STI/RTI परामर्शदाता प्रदीप कुमार, एएनएम आशाएं आदि उपस्थित रहे।
शिविर में प्रचार प्रसार का कार्य योगेश त्यागी जी की टीम के द्वारा किया गया।एस०एस० मैनेजर साजिद अली व एसएसके टीम के द्वारा हेल्थ शिविर में  वस्तुओं का प्रबंध किया गया।
साजिद अली
एस०एस० मैनेजर
संपूर्ण सुरक्षा केंद्र मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *