Uncategorized

अग्निशमन संबंधीत कार्य प्रणाली एवं उपकरणों की जांच, लक्सर

रिपोर्ट डारेक्टर पहल सिंह राणा

अग्निशमन संबंधीत कार्य प्रणाली एवं उपकरणों की जांच, लक्सर
श्री सीमेंट लिमिटेड लक्सर कारखाने में अग्नि शमन संबंधित कार्य प्रणाली एवं उपकरणों की जांच,फायर ड्रिल फायर ऑफिसर लक्सर श्रीमान मेहताब अली के नेतृत्व में श्री सीमेंट के अधिकारियों प्लांट एचआर हेड- आलोक मुरलिया व SIS सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह नेगी की उपस्थिति में सकुशल संपन्न की गईI
जांच के दौरान उपस्थित लक्सर फायर विभाग की टीम अग्निशमन उपकरणों से संतुष्ट नजर आई और फायर ऑफिसर लक्सर महताब अली द्वारा वादा किया कि CO लक्सर मैडम की उपस्थिति में बहुत ही जल्द एक फायर मॉक ड्रिल कार्यक्रम श्री सीमेंट के स्टाफ और कामगारों के लिए आयोजन किया जाएगाI
जांच के दौरान उपस्थित प्लांट एचआर हेड श्री आलोक मरोलिया ने कहा कि इस प्रकार की जांच हमारे दिलों में सहयोग प्रदान करने वाले सरकारी अधिकारियों के प्रति सम्मान और अपने अग्निशमन संबंधित उपकरणों फायर हाइड्रेंट/ फायर एक्सटिंग्विशर्स/ फायर बकेट्स आदि उपकरणों पर विश्वास पैदा करती हैं और हम सरकारी अधिकारियों के प्रति अपना आभार और सम्मान प्रकट करते हैंI और हमेशा करते रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *