Uncategorized

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बाल मेले का आयोजन ।

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बाल मेले का आयोजन ।

आज दिनांक – 28/02/2024 को आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अन्तर्गत प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन के सौजन्य से “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस उत्सव एवं कार्यक्रम समीक्षा समारोह” राजकीय प्राथमिक विद्यालय – नवोदय नगर, बहादरबाद (हरिद्वार) में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भव्य बाल विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई तथा विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी- श्रीमती सुलेखा सहगल, शिक्षा विभाग से श्री एस०के० चमोला जी, रुड़की डायट से नरेंद्र सिंह बलिया जी, जिला महामंत्री श्री आशु चौधरी जी, सभासद श्री सिंहपाल सैनी जी, आईटीसी से अल्ताफ हुसैन जी व आशीष गुप्ता जी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय – अलीपुर, राजपुर, ब्रह्मपुरी, रोहलकी किशनपुर, नवोदय नगर, रोशनाबाद, हेत्तमपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय – रावली महदूद, तेलीवाला, अन्नेकी आदि विद्यालयों से शिक्षकगण तथा बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त लगभग 35 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने भी प्रतिभाग किया। इस विशेष आयोजन पर पूर्वप्रथमिक शिक्षा से लेकर उच्च प्राथमिक शिक्षा से संबंधित अलग – अलग विषयाधारित विविध प्रकार की सहायक शिक्षण सामग्री, मॉडल्स, प्रोजेक्ट आदि की भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री बालक राम राजपूत द्वारा मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत प्रथम संस्था के सौजन्य से क्रियान्वित समस्त कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा इस शैक्षिक सत्र की विशेष उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने पूर्वप्रथमिक शिक्षा को शिक्षा की नींव बताते हुए उसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में अलग अलग विद्यालयों के बच्चों द्वारा विशेष प्रकार की प्रस्तुतियां दीं गईं। प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभागी सभी शिक्षकगण, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, अन्य समर्थित संस्थाओं एवं बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त सभी अतिथिगणों का बुके देकर स्वागत किया गया। इस आयोजन में प्रथम संस्था के सभी टीम सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *