Uncategorized

भाजपा जिला कार्यालय रुड़की पर नव नियुक्त जिला प्रकोष्ठों के संयोजकों और सहसंयोजकों का हुआ स्वागत

रिपोर्ट शहजाद अली

भाजपा जिला कार्यालय रुड़की पर नव नियुक्त जिला प्रकोष्ठों के संयोजकों और सहसंयोजकों का हुआ स्वागत

आज भाजपा जिला कार्यालय रुड़की पर नवनियुक्त विधानसभाओं के संयोजक और प्रभारी एवं प्रकोष्ठों के संयोजकों का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर नवनियुक्त प्रकोष्ठों के संयोजकों और सहसंयोजकों को पुष्प गुच्छ देकर और हार पहनाकर स्वागत किया गया, इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश का लगातार विकास हो रहा है, इस अवसर पर राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लगातार चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी लाभ पूरी पारदर्शिता ,सहज और सरल रूप में मिल रहा है, इस अवसर पर रुड़की विधानसभा प्रभारी डॉक्टर मधु सिंह ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार प्रचंड जीत लेकर तीसरी बार सरकार बनाएगी, इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करने हेतु कृत संकल्पित है, झबरेड़ा विधानसभा के पूर्व राजपाल सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार दलित एवं पिछड़े कमजोर वर्ग के उत्थान एवं उन्नयन हेतु लगातार कार्य कर रही है, कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अरविंद गौतम और प्रवीण संधू ने किया, आज नवनियुक्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारी में पदाधिकारीयो में केतन भारद्वाज ,एडवोकेट नवीन जैन, बृजेश त्यागी ,शुभम गोयल ,तेज सिंह सैनी, हाकम सिंह, वीरेंद्र सैनी, पंडित हितेश शर्मा,देवराज पाल, सौरभ सिंघल ,अरविंद कुमार शर्मा , विजय पाल सिंह, दया राम भाटी, मांगेराम सिरोही रहे,इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में भाग लेने वालों में प्रदीप त्यागी,महेंद्र काला, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, सुंदरलाल प्रजापति, नितिन गोयल , मास्टर सत्यपाल, राजेश सैनी, आलोक गौतम,सहप्रभारी मनोज कुमार, अनुराग त्यागी आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *