रिपोर्ट लक्सर संवाददाता
खनन माफिया द्वारा किए गए खड्डे से हुए जलभराव में में डूबी बैलगाड़ी, सवार ग्रामीण को सकुशल बचाया, ग्रामीणों ने SDM से की शिकायत
– लक्सर तहसील क्षेत्र स्थित रामपुर रायघटी में खनन माफिया द्वारा किए गए खड्डे से रास्ते पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसमें एक ग्रामीण अपनी बैलगाड़ी समेत डूब गया ग्रामीणों के मुताबिक जिसे कड़ी मशक्कत के पश्चात आखिरकार सही सलामत बचा लिया गया है मगर बैलगाड़ी जलभराव में डूब कर लापता हो गई है वंही लक्सर SDM के पास ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत की गई है जहां ग्रामीणों के मुताबिक रात में JCB से रास्तों पर खुदाई कर खनन को अंजाम देकर खड्डा कर दिया गया है SDM गोपाल सिंह चौहान के मुताबिक लेखपाल को संबंधित क्षेत्र में मौके पर भेज दिया गया है ऐसा कोई प्रकरण पाया गया तो आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी यदि किसी भी तत्व द्वारा जमीन पर खुदाई भी की गई है तो कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी !