रिपोर्ट शराफत खान
मुजफ्फरनगर
सामाजिक संस्था आवाज ए हक के कैम्प कार्यलय पर रमजान माह को लेकर पदाधिकारीयो की हुई बैठक
शहर कोतवाली क्षेत्र के फक्करशाह चौक पर स्तिथ सामाजिक संस्था आवाज ए हक के कैम्प कार्यलय पर संगठन के अध्यक्ष शादाब खान के नेर्तत्व में रमजान माह को लेकर पदाधिकारीयो की एक बैठक हुई,इस बैठक में संगठन के अध्यक्ष शादाब खान ने कहा कि रमजान माह आने वाला है,सभी मुस्लिम भाई जितना हो सके इस रमजान माह में एक दूसरे की मदद करे,अपने आस पास देखे की कही कोई भूखा तो नही है,गरीब लोगों की मदद करे,ओर ईद के त्योहार के मद्देनजर जो गरीब व बेसहारा है,ऐसे लोगो के कपड़े बनवाने का काम करे,जिससे उन लोगो के घरों में भी खुशी आए।