रिपोर्ट शराफत खान
जे. के.पी. पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर एम.ए. चित्रकला विषय की अंशिका वर्मा को गोल्ड मेडल सहित 6 छात्राएं रही एम. एस. यूनिवर्सिटी सहारनपुर मेरिट होल्डर
मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी सहारनपुर द्वारा सत्र 2022-23 की एम ए ड्राइंग एंड पेंटिंग की टॉप 10 विद्यार्थियों की सूची जारी की गई है। जिसमें जैन कन्या पाठशाला पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर की चित्रकला विषय की 6 छात्राओं ने टॉप टेन में स्थान बनाया है जिसमें प्रथम स्थान पर अंशिका वर्मा ने मां शाकंभरी यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में कुलपति स्वर्ण पदक प्राप्त किया। मनीषा सैनी ने चौथा स्थान प्राप्त किया। शालू ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। अल्फिया ने छटा स्थान प्राप्त किया। ज्योति ने आठवां स्थान प्राप्त किया तथा निशा ने दसवां स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य प्रोफेसर सीमा जैन ने छात्राओं को बधाई दी। प्रोफेसर वंदना वर्मा चित्रकला विभागाध्यक्षा ने छात्राओं को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।