Uncategorized

लक्सर में श्री सीमेंट कंपनी के एचआर आलोक मरोलिया को मिला टीम लीडर ऑफ़ द ईयर

रिपोर्ट लक्सर संवाददाता
लक्सर में श्री सीमेंट कंपनी के एचआर आलोक मरोलिया को मिला टीम लीडर ऑफ़ द ईयर

लक्सर। हरिद्वार भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के कन्वैक्शन हाल में लेबर कमिश्नर दीप्ति सिंह रीजनल, प्रोविडेंट फंड कमिश्नर विश्वजीत सागर, देहरादून ईएसआईसी रीजनल डायरेक्टर राकेश कुमार एडिशनल लेबर कमिश्नर्स श्रम विभाग अनिल पटेल सहित डिप्टी डायरेक्टर अनिल पेटवाल की मौजूदगी में एच आर कान्क्लेव के दौरान लक्सर में स्थित श्री सीमेंट कंपनी के एच आर आलोक मरोलिया का नाम टीम लीडर ऑफ द ईयर के लिये चुना गया। बता दे की हरिद्वार जिले के आसपास स्थित 400 इंडस्ट्रीज मानव संसाधनों के अध्यक्षों की मौजूदगी में उनके द्वारा श्री सीमेंट कंपनी के एच आर आलोक मरोलिया की बहुमुखी प्रतिभा और उनके द्वारा किए गए सामाजिक उपयोगिता के कार्यों का मूल्यांकन करते हुए उनके नाम को टीम लीडर ऑफ द ईयर के अवार्ड के लिए चुना गया। वही टीम लीडर ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजे गए आलोक मरोलिया का कहना है यह ना की सिर्फ हमारे लिए गौरव का विषय है बल्कि क्षेत्र के उन प्रत्येक व्यक्तियों के लिए भी गौरव की बात है जिन्होंने उनके कार्य में योगदान दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *