रिपोर्ट लक्सर संवाददाता
हफ्ते-10 दिनों के अंदर सिडकुल के तहत लगेंगी 100 से ज़्यादा फैक्ट्रियां, 20 हज़ार लोगों को मिलेगा रोजगार। खानपुर विधायक और लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार ने की पुष्टि
खानपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक और लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी घोषित हो चुके उमेश कुमार के मुताबिक लक्सर तहसील क्षेत्र में हफ़्ते 10 दिनों में ही सिडकुल स्थापित होने जा रहा है इसके तहत 100 से अधिक उद्योग अथवा कंपनी लगने जा रही हैं इसके अलावा क्षेत्र के 20 हज़ार बेरोजगारों को रोजगार भी प्राप्त होने जा रहा है खानपुर विधायक उमेश कुमार ने आज खानपुर में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि यह उनकी एक प्राथमिकता चली आ रही थी और इस प्राथमिकता को उनके द्वारा अब पूरा कर लिया गया है और जल्द इस विशाल सौगात को क्षेत्र की जमीन पर उतरते देखा जाएगा बताते चलें कि उत्तराखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का उत्तराखंड लिमिटेड अथवा सिडकुल की स्थापना का बीते लंबे वक्त से प्रयास चल रहा था जिसमें उत्तराखंड सरकार और शासन स्तर की विभिन्न और तमाम प्रक्रियाओं को खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा बीते दिनों पूरा कराया जा चुका है !