रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
छात्राओं द्वारा शिक्षक पर लगाए आरोपों कि जाँच के लिए स्कूल में जाँच को पहुंची बाल विकास की टीम l
ग्राम अलीपुर के राजकीय प्राइमरी स्कूल का मामला सामने आया है कि स्कूल में पढ़ रही कक्षा चार और कक्षा पाँच की छात्राओं के साथ नेताजी शुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय के अनुदेशक शिक्षक ने दो दिन पहले अश्लील हरकतें की थी | जिसकी सत्यता जानने के लिए सोमवार को उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर गीता खन्ना और मनोज कपरवाल ने अपनी टीम के साथ स्कूल में पहुंचकर छात्राओं से जानकारी ली जिसमें छात्राओं ने साफ तौर पर बताया है कि अनुदेशक शिक्षक ने हमें अपने साथ फोटो खिंचवाने को कहा अगर हमने मना किया तो अनुदेशक शिक्षक ने हमें गोद में उठाकर जबरदस्ती फोटो खींचने लगे और हमारे साथ अजीब तरह की हरकतें करने लगे | गीता खन्ना ने स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीण कपिल को भी लताड लगाई के आपके द्वारा बच्चीयों के साथ किसी महिला अध्यापिका को नही बैठाया । डॉक्टरगीता खन्ना ने बताया है कि दोषी टीचर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है | साथ ही बालअधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने अलीपुर नेताजी सुभाषचंद्र बोश आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने पाया कि आवासीय विद्यालय में भी बड़ी मात्रा में अनियमितता और खामियां देखने को मिली हैं । मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विज्ञान मेले में भाग लेने के लिए शिक्षकों द्वारा अथवा नवोदय नगर स्कूल द्वारा कोई स्वीकृति नही ली गयी । मौके पर आशुतोष भंडारी बेसिक जिला शिक्षा अधिकारी , प्रभारी उप शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।