रिपोर्ट शराफत खान
अनिल के मंत्री बनने से अतिपछड़ो दलितों किसान कामगारों का सम्मान बढेगा मोहन प्रजापति भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने योगी मंत्री मंडल विस्तार पर कहा है कि भाजपा द्वारा मुजफ्फरनगर के पुरकाजी से विधायक अनिल कुमार को कैबिनेट मंत्री बनाकर समस्त दलितों व पिछड़ो व सर्व समाज को सम्मान देने का काम किया है अनिल कुमार के मंत्री बनने से भाजपा व लोकदल दोनों ही दलों को काफी राजनीतिक लाभ होगा क्योंकि पश्चिमी यूपी के एक बेदाग व जनाधार वाले नेता है अनिल कुमार उन्होंने कहा जे की मुजफ्फरनगर में कोई ऐसा मंत्री व नेता नही था जो अति पिछड़ो व दलित वर्ग की सुनवाई कर सके क्योंकि दोनों मंत्री सिर्फ अपनी ही जातियों के लोगो से घिरे रहते है अनिल के मंत्री बनने से अति पिछड़ो दलितों व किसान कामगारों की सुनवाई होगी उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जयंत चौधरी का आभार जताया
भवदीय
मोहन प्रजापति
राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा
दिनांक 5/3/2024