Uncategorized

जन जागरुकता कार्यक्रम*

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l

जन जागरुकता कार्यक्रम*
54वे राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत श्रीमान CFO हरिद्वार महोदय एवं FSO महोदय के आदेशानुसार फायर स्टेशन सिडकुल हरिद्वार की फायर यूनिट ने सेक्टर 05 स्थित मेसर्स विप्रो इंडस्ट्रीज में फायर सेफ्टी की मॉक ड्रिल में प्रतिभाग किया जिसमें कम्पनी प्रबंधन ने फायर स्टेशन को सूचना दी कि कम्पनी के यार्ड में आग लग गई है जिसमे एक व्यक्ति घायल है, उक्त सूचना पर फायर यूनिट ने मात्र 58 सेकंड में घटनास्थल पर पहुंच कर सर्वप्रथम फायर टेंडर से आग को काबू में करते हुए बुझाना शुरू किया तत्पश्चात घायल व्यक्ति को कम्पनी कर्मचारियों की मदद से एम्बुलेंस में बिठा कर कम्पनी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भिजवाया, और उक्त मॉक ड्रिल में कंपनी के समस्त कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया और उक्त ड्रिल की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। तत्पश्चात फायर यूनिट ने सेक्टर 7 स्थित मेसर्स एमकोर इंडस्ट्रीज में फायर सेफ्टी का डेमो दिया। जिसमें फायर यूनिट में प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन की विधि बताई गयी।
फायर यूनिट का विवरण
1 LFM कश्मीर सिंह
2 FS DVR कुलदीप सिंह
3 FM महेश पुरोहित
4 महिला फायर कर्मी शिवानी
5 महिला फायर कर्मी अंशु लता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *