रिपोर्ट सुखदेव सिंह निर्भय
युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष लक्ष्य चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने इलेक्टोरल बॉन्ड के विरोध में शिवालिक नगर स्थित स्टेट बैंक के बाहर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर लक्ष्य चौहान ने कहा कि बैंक को इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी चुनाव आयोग को देनी चाहिए। उक्त जानकारी बैंक द्वारा 31 मार्च तक देनी थी लेकिन बैंक अभी भी आनाकानी कर रहा है। किसके इशारे पर स्टेट बैंक जानकारी नहीं दे रहा इसकी जांच होनी चाहिए। स्टेट बैंक बीजेपी की शाखा बना हुआ है। जहां पर भी भ्रष्टाचार में बीजेपी या एनडीए सरकार घिरती दिखती है वहां पर इसी प्रकार से जानकारी देने में देरी की जाती है। इलेक्टोरल बॉन्ड बेचने वाला स्टेट बैंक अकेला अधिकृत बैंक था। इलेक्टोरल बॉन्ड को सुप्रीम कोर्ट द्वारा असंवैधानिक बताया गया है।