Uncategorized

हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी और *खानपुर विधायक उमेश कुमार ने करणपुर में निजी खर्च से कराई भगवान महर्षि कश्यप मंदिर की तृतीय स्थापना*

*हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी और *खानपुर विधायक उमेश कुमार ने करणपुर में निजी खर्च से कराई भगवान महर्षि कश्यप मंदिर की तृतीय स्थापना*

रिपोर्ट अर्सलान अली

लक्सर तहसील क्षेत्र के करणपुर गांव में आज खानपुर के निर्दलीय विधायक और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी उमेश कुमार द्वारा निजी खर्च से भगवान महर्षि कश्यप मंदिर की तृतीय स्थापना कराई गई इससे पूर्व 2 विभिन्न गांवों में भी उनके द्वारा भगवान महर्षि कश्यप मंदिर की स्थापना निजी खर्च पर ही कराई जा चुकी है करणपुर गांव में आज कश्यप समाज द्वारा एकत्र कर खानपुर विधायक की इस पहल पर फूल-मालाओं से नवाजकर उनका जोरदार स्वागत किया गया और उनका आभार प्रकट किया गया इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है क्योंकि यह काम उनके जरिए ईश्वर ही करा रहा है और भगवान महर्षि कश्यप ने इस काम के लिए उन्हें चुनकर उन्हें सौभाग्यशाली बनाया है उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि जहां पर भी कश्यप समाज का बाहुल्य होगा वहां भगवान महर्षि कश्यप का मंदिर वह निजी खर्च पर निर्मित करने का काम करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *