Uncategorized

निर्दलीय खानपुर विधायक उमेश कुमार ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन-ग्राउंड के साथ मोहम्मद शमी को खिलाड़ियों के बीच लाने का वादा

रुड़की l पिरान कलियर के मकबरा ग्राउड में चल रहे टूर्नामेंट मैच में पहुचे खानपुर विधायक उमेश कुमार ने हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान विधायक उमेश कुमार ने कहा कि यहां पर खेलने के लिए एक ग्राउंड की आवश्यकता है,बच्चों के खेलने के लिए ग्राउंड का कार्य भी किया जाएगा। उन्होनें कहा कि वक़्फ़ बोर्ड और दरगाह प्रबंधक यहां की जनता को परेशान करने का कार्य कर रहे हैं। यहां पर जो भी कार्य किए जाए वह आप लोगों को सहमति से किए जाएं। किसी दुकानदार या स्थानीय लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। और इस ग्राउंड पर अगला टूर्नामेंट मौहम्मद शमी को बुलाकर किया जायेगा। इसके साथ उन्होंने कहा की यह 2024 के चुनाव तैयारी नही है 2027 के चुनाव की तैयारी है और आने वाले 2027 में प्रदेश में सरकार बनाने का कार्य किया जाएगा।और आप लोगों ने मौका दिया तो पिरान कलियर में आप सब की सहमति से एक मास्टर प्लान बनाकर उसे धरातल पर उतारने का कार्य किया जायेगा। इस दौरान चैयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली,अकरम प्रधान,सभासद नाज़िम त्यागी,भूरा गोलडन,जमाल अहमद, राव उम्र , शेर अली , राव इमरान , उस्मान अहमद , अर्चित कुमार , जुबेर काजमी , राव कलाम , प्रेम सिंह चौहान , नवाब अली , अजीत पटेल , सुशील कुमार ,नफीस साबरी, फरमान साबरी, कलीम साबरी, शौकीन साबरी, इसरार शरीफ, गुलाम साबरी,सम्मून साबरी, असद साबरी,ताबिश अली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *