रिपोर्ट शहजाद अली
भारत रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने रुड़की की सड़कों पर उतर कर लव जिहाद लैंड जिहाद विजनेस जिहाद व नशे के खिलाफ निकली यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत
अथति जनो व स्वामी दिनेशानंद भारती प्रदेश संयोजक संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी प्रदेश महामंत्री विपुल गुप्ता मातृशक्ति ने मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए पदयात्रा का शुभारंभ हुआ
पदयात्रा के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो संदेश के माध्यम से भारत रक्षा मंच की इस पहल का व कार्यों की सराहना करते हुए कहां की मंच इस तरह की पदयात्राओं के माध्यम से राष्ट्रभक्तों को एकत्रित करके राष्ट्रभक्ति की ज्वाला जलाने का कार्य कर रहा है
मंच के प्रदेश संयोजक संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी ने रुड़की के सड़कों पर व्यापारी बंधु मातृ शक्ति युवा शक्ति को संबोधित करते हुए मागं की कहा कि घुसपैठ विरोधी कठोर कानून व वर्क परमिट बनाने की मांग की और कहा कि इन ज्वलनशील मुद्दों के लिए समाज को सड़कों पर उतरना होगा
आज हमारे देश व देवभूमि उत्तराखंड में अवैध घुसपैठ एक के बड़ी समस्या आ खड़ी आज हिंदू समाज की आने आने वाली पीढ़ियों व मातृशक्ति के अस्तित्व पर खतरा दिख रहा है
जिसका कारण अवैध विदेशी घुसपैठ लव जिहाद लैंड जिहाद विजनेस जिहाद व नशा है
जो हमारे सामाजिक ताना-बाना को बिगाड़ा जा रहा है हमारी बहन बेटियों को छल प्रपंच लालच से धर्मांतरण कराकर जनसंख्या बढ़कर देश में उत्तराखंड का इस्लामीकरण किया जा रहा है
आज हमारे भारत देश के 9 राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक हो चुका है आज हिंदू समाज के संसाधनों और जमीनो पर कब्जा कर रखा इन घुसपैठियों के आधार राशन वोटर कोर्ड बनाने वाले कौन लोग है
इस दौरान स्वामी दिनेशां नंद दर्शन भारती, प्रदेश महामंत्री विपुल गुप्ता, युवा मंच महामंत्री अरविंद तिवारी, सुबोध शर्मा, पार्षद चंद्र प्रकाश बाटा, अजीत मधुकर जाटव, रजत कुमार, ज्योति प्रकाश राघव जोशी विकास पाल सजीव कुमार शौकीन कुमार शकुंतला सती, सुधीर चौबे शिखा शर्मा व सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे