रिपोर्ट शराफत खान
जाटों को ज्यादा तवज्जो देने के चक्कर मे भाजपा अपना मूल वोट अति पिछड़ा वर्ग खो सकती है मोहन प्रजापति भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के टाउन हॉल स्थित कार्यालय पर पदाधिकारीयो की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने भाजपा पर अति पिछड़ा वर्ग विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि यह भाजपा सरकार अति पिछड़ा वर्ग विरोधी काम कर रही है जबकि इसे बनाने का अति पिछड़ा वर्ग ने किया उन्होंने कहा है कि अभी हाल में भाजपा ने जो उत्तर प्रदेश में एमएलसी उमीदवार बनाये है उसमें से सवर्ण व संम्पन ओबीसी वर्ग स है वही दो जर्नल वर्ग से ओर जिनका भाजपा ढोल पीट रही है कि दो पिछड़े वर्ग से है तो वह जाट व सम्प्पन पिछड़े वर्ग से है अति पिछड़े वर्ग प्रजापति सैनी कश्यप पाल विश्वकर्मा वर्ग से नही है इसका मतलब भाजपा सिर्फ जाट यादवों को ही पूरा पिछड़ा वर्ग मानती है जबकि जाट यादव से कही ज्यादा ओर बड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग है जो भाजपा को सत्ता में बैठता है और भाजपा इसी वर्ग की अनदेखी करने में लगी जिसकी वजह से अति पिछड़ो में भाजपा के प्रति भारी रोष है ऐसा न हो कि भाजपा की नैया यही वर्ग डुबाने का काम करे उन्होंने कहा है कि भाजपा मूल रूप से अति पिछड़ा वर्ग को भागेदारी देने का काम करे क्योंकि भाजपा जाट समाज को साधने व ज्यादा तवज्जो देने के चक्कर मे अपना मूल वोट अति पिछड़ा वर्ग खो सकती है
भवदीय
मोहन प्रजापति
राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा
दिनांक 11/3/2024