Uncategorized

जाटों को ज्यादा तवज्जो देने के चक्कर मे भाजपा अपना मूल वोट अति पिछड़ा वर्ग खो सकती है मोहन प्रजापति

रिपोर्ट शराफत खान

जाटों को ज्यादा तवज्जो देने के चक्कर मे भाजपा अपना मूल वोट अति पिछड़ा वर्ग खो सकती है मोहन प्रजापति भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के टाउन हॉल स्थित कार्यालय पर पदाधिकारीयो की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने भाजपा पर अति पिछड़ा वर्ग विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि यह भाजपा सरकार अति पिछड़ा वर्ग विरोधी काम कर रही है जबकि इसे बनाने का अति पिछड़ा वर्ग ने किया उन्होंने कहा है कि अभी हाल में भाजपा ने जो उत्तर प्रदेश में एमएलसी उमीदवार बनाये है उसमें से सवर्ण व संम्पन ओबीसी वर्ग स है वही दो जर्नल वर्ग से ओर जिनका भाजपा ढोल पीट रही है कि दो पिछड़े वर्ग से है तो वह जाट व सम्प्पन पिछड़े वर्ग से है अति पिछड़े वर्ग प्रजापति सैनी कश्यप पाल विश्वकर्मा वर्ग से नही है इसका मतलब भाजपा सिर्फ जाट यादवों को ही पूरा पिछड़ा वर्ग मानती है जबकि जाट यादव से कही ज्यादा ओर बड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग है जो भाजपा को सत्ता में बैठता है और भाजपा इसी वर्ग की अनदेखी करने में लगी जिसकी वजह से अति पिछड़ो में भाजपा के प्रति भारी रोष है ऐसा न हो कि भाजपा की नैया यही वर्ग डुबाने का काम करे उन्होंने कहा है कि भाजपा मूल रूप से अति पिछड़ा वर्ग को भागेदारी देने का काम करे क्योंकि भाजपा जाट समाज को साधने व ज्यादा तवज्जो देने के चक्कर मे अपना मूल वोट अति पिछड़ा वर्ग खो सकती है
भवदीय
मोहन प्रजापति
राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा
दिनांक 11/3/2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *