रिपोर्ट दीक्षा गुप्ता
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बनाए जाने की खुशी में रुड़की भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयो ने मिष्ठान वितरण किया
आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बनाए जाने की खुशी में रुड़की भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने राज्य मंत्री श्याम वीर सैनी के नेतृत्व में चंद्रशेखर चौक पर मिष्ठान वितरण कर जशन बनाया ,इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी वर्गों का सम्मान किया है और उनके नेतृत्व में सैनी समाज का बहुत सम्मान हुआ है ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि प्रधानमंत्री की जन कल्याणकारी योजनाओं और सिर्फ समाज के लोगों को आगे बढ़ाने की नीति के कारण आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा निश्चित रूप से जीत दर्ज करेगी, इस अवसर पर भाजपा के सभी पदाधिकारी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और पटाखे फोड़ कर खुशी जाहिर की, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुज सैनी ने सभी पदाधिकारी को मिठाई खिलाई और बधाइयां दी ,कार्यक्रम में भाग लेने वालों में पूर्व जिला मंत्री आवेश सैनी,जिला मंत्री सतीश सैनी, जिला उपाध्यक्षसावित्री मंगला,राजबाला सैनी,ओबीसी मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रोमा सैनी, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, वीरेंद्र सैनी, बृज मोहन सैनी आदि उपस्थित रहे