चौधरी जाकिर हुसैन, पूर्व विधायक ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर मुबारकबाद दी
रिपोर्ट अर्सलान अली
हरियाणा मैं l चौधरी जाकिर हुसैन ने गुलदस्ता व शॉल देकर मुख्यमंत्री को किया सम्मानित बुधवार शाम को हरियाणा निवास, चंडीगढ़ में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन पूर्व विधायक ने हरियाणा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर उन्हें मुबारकबाद व बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने गुलदस्ता भेंटकर व शॉल देकर सम्मानित किया।चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रदेश के विकास में ओर तेजी से विकास करेगी। उनके नेतृत्व में आने वाले समय प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। नायब सिंह सैनी जी सरल स्वभाव, मृदु भाषी व सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकरचलने वाले मुख्यमंत्री हैं। उनकी दूरगामी सोच से प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने आशा जताई कि माननीय श्री नायब सिंह जी मेवात में माननीय श्री मनोहर लाल पूर्व मुख्यमंत्री जी द्वारा शुरू किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों को तेज गति देकर नई ऊँचाइयों पर ले जाएँगे।