रिपोर्ट दीक्षा गुप्ता
आखिर कौन होगा कांग्रेस पार्टी की तरफ से हरिद्वार का लोकसभा प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी द्वारा हरिद्वार लोकसभा से पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट कटने के बाद भाजपा के अन्य पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रत्याशी बनाए जाने से भाजपा ने चुनाव की गति को दिशा दे दी है। जबकि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा अभी तक कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है।
कांग्रेस पार्टी से अभी तक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नाम की चर्चा लगातार चल रही थी, परंतु अचानक हुए घटनाक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा चुनाव लड़ने से मना करने के उपरांत समीकरण बदल गई है। कांग्रेस पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस संभवत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा को प्रत्याशी बना सकती है अथवा यह सीट राहुल गांधी के निर्देश पर ओबीसी नेताओं को भी दी जा सकती है।
वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के सामने कोई मजबूत दावेदारी दिखाई नहीं दे रही है। हालांकि कांग्रेस नेता संजय पालीवाल भी दिल्ली तक अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी के निर्देश पर हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से पिछड़े वर्ग के व्यक्ति को भी प्रत्याशी बनाया जा सकता है जिसमें ओबीसी नेता को प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा में संचार विभाग के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया, पूर्व जिला अध्यक्ष तेलूराम पाल, ओबीसी कांग्रेस अध्यक्ष आशीष सैनी आदि का नाम प्रमुखता से आ रहा है।
हालांकि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति शीघ्र ही प्रत्याशी घोषित करने की बात कह रहे हैं यदि बड़े नेताओं को प्रत्याशी बनाए जाने पर सहमति बनी तो करन माहरा ही हरिद्वार लोकसभा के प्रत्याशी हो सकते हैं। वैसे भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले में कांग्रेस की तैयारी अभी तक उतनी मजबूत दिखाई नहीं दे रही है लेकिन आने वाला वक्त ही बताएगा की चुनाव की लड़ाई किस दिशा में जाएगी