रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
लोक सभा उम्मीदवार घोषित होने पर बहादराबाद पहुचे पूर्व मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्वागत में उमड़ा जन सैलाब l
भाजपा लोक सभा प्रत्याशी बनाए जाने पर पूर्व मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज हरिद्वार में बड़ा रोड शो किया जिसमें नार सन से लेकर बहादराबाद के बीच सेकड़ो स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने उनका भव्य स्वागत किया l उनके काफिले में बड़ी संख्या में वाहन शामिल रहे l रानीपुर विधायक आदेश चौहान के निवास पर उनका भव्य स्वागत किया गया वहीं कालीमाता मंदिर तिराहे पर ज्वालापुर विधान सभा के कार्य कर्ताओ द्वारा उनका स्वागत किया गया l कालीमाता मंदिर तिराहे पर नीरज चौहान, संजय चौहान, शोभित चौहान, नितिन चौहान, अनिल चौहान, काकू वर्मा, हन्नी कथूरिया, अजयपाल, निशु, ईश्वर चौहान आदि ने फूल मालाए पहना कर उनका स्वागत किया, इससे पूर्व बोंगला के गंगा फार्म हॉउस में भाजपा कार्य कर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया l
हरिद्वार जाते समय पृथ्वी राज चौहान तिराहे पर भेल के निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओ ने फूल मलाए पहना कर उनका स्वागत किया l यहां भी विजय चौहान, अतुल वशिष्ठ, गौरव पुंडीर, गगन उपाध्याय, ज्ञानेंद्र चौहान, संदीप राठी, अनुज शर्मा,, पंकज चौहान आदि ने उनका स्वागत किया l