रिपोर्ट शराफत खान
मुजफ्फरनगर
निर्दलीय प्रत्याशी सुनील त्यागी ने इस 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कही बड़ी बात,इस चुनाव को बताया त्रिकोणीय चुनाव
फ्रेंड्स कालोनी में स्तिथ त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज के लोकसभा 2024 के चुनावी कार्यलय पर निर्दलीय प्रत्याशी व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी व अन्य पदाधिकारियों ओर कार्यकर्ताओ के द्वारा चुनावी रणनीति बनाई गई,की किस तरह लगातार क्षेत्रो में रहकर निर्दलीय प्रत्याशी सुनील त्यागी के समर्थन में वोट की अपील करनी है,इसी के साथ साथ यह भी विचार विमर्श किया गया कि इस लोकसभा चुनाव के अंतर्गत आचार संहिता का पालन करते हुए ही क्षेत्रो में निर्दलीय प्रत्याशी सुनील त्यागी के लिए जनसम्पर्क किया जाए।वही इस चुनावी बैठक में निर्दलीय प्रत्याशी सुनील त्यागी ने बताया कि लगातार क्षेत्रो में जनसभाए की जान रही है,ओर क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है,इस बार एक समाज से इस लोकसभा 2024 के चुनाव में दो प्रत्याशी हरेंद्र जी व डॉ संजीव बालियान जी है,इस समय हमारी नजर में यह चुनाव त्रिकोणीय चुनाव बना हुआ है,ओर यह हमारे लिए प्लस पॉइंट है।इसी के साथ साथ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि हमने हरेंद्र मलिक व डॉ संजीव बालियान को वोट भर भर के दिये है,इस बार हमारे प्रत्याशी का नंबर है,ओर यह त्रिकोणीय चुनाव है,ओर हम इस चुनाव को जीतेंगे,ओर इसी के साथ साथ बताया कि हरेंद्र जी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो में जाएंगे,तो वहीं संजीव बालियान जी लंड़ेंगे हिंदुओ की बात करेंगे,जबकि हमारा प्रत्याशी ऐसा है,हम हिन्दू,मुस्लिम,सिख,ईसाई इन सब की बात करेंगे।हमारे समाज का किसी भी समाज से कोई झगड़ा नही हुआ।हम आपको बता दे कि जब से त्यागी समाज के निर्दलीय प्रत्याशी सुनील त्यागी मैदान में सामने आए है,तभी से ही गठबंधन प्रत्याशी व भाजपा प्रत्याशी में खलबली मची हुई है,लगातार निर्दलीय प्रत्याशी सुनील त्यागी व उनकी टीम क्षेत्रो में जनसम्पर्क कर निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में एकजुट होने की क्षेत्रवासियों से अपील की जा रही है।