Uncategorized

आगामी होली और लोकसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेत चौकी लालढांग में आयोजित की गई मीटिंग

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l

आगामी होली और लोकसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेत चौकी लालढांग में आयोजित की गई मीटिंग

आगामी होली पर्व और लोकसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार एक चौकी लालढांग में गोष्ठी /मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें चौकी क्षेत्र के सीनियर सिटीजन, गणमान्य व्यक्तियो, पार्षदों व सम्भ्रान्त व सभी समूदाय के लोग को बुलाया गया । बैठक में सभी समूदाय के लोग उपस्थित रहे । होली पर्व और लोकसभा निर्वाचन को लेकर क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु मौजूद लोगों के सुझाव लेकर अनेको बिन्दूओं पर चर्चा की गई । बैठक को संबोधित करते हुए बैठक में सभी समुदायों को होली के पर्व को सकुशल निर्बाध संपन्न कराये जाने हेतु अपील की गई चूंकि मुस्लिम समुदाय के रमजान त्यौहार भी चल रहा है, इसलिये सभी समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुये दोनों समूदाय पर्व को सौहार्द पूर्वक मनाएं, जिससे भाई चारगी का संदेश लोगों तक पहुचें । लाल ढांग क्षेत्र में पूर्व में घटित होली के त्योहार पर उभय पक्षों के मध्य विवाद की स्थिति को मध्य नजर रखते हुए दोनों पक्षों को आगामी त्यौहार शांतिपूर्वक निपटाने हेतु निर्देशित किया गया है , ई-एफ0आई0आर0 दर्ज करने हेतु लोगों को जागरुक किया गया इसके अतिरिक्त पर्व के अवसर पर अत्यधिक शराब का सेवन न करने तथा होली पर्व पर केमिकल युक्त रंगो का प्रयोग न करने हेतु लोगों अवगत कराया गया । गोष्ठी में मौजूद लोगों को आगामी होली और लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सहयोग की अपील की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *