रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
बहादराबाद: 20 मार्च 2024: विश्व हिन्दू परिषद के सेवा प्रकल्प वात्सल्य वाटिका में मिलिन्द पराण्डे केंद्रीय संगठन महामंत्री विश्व हिन्दू परिषद, सोहन सिंह सोंलकी क्षेत्र संगठन मंत्री मेरठ क्षेत्र, प्रान्त मंत्री धीरेंद्र शर्मा, अजय कुमार प्रान्त संगठन मंत्री, उत्तराखण्ड एवं अनुज वालिया प्रान्त संयोजक बजरंगदल का सेवा प्रकल्प पर प्रवास हुआ।
केंद्रीय अधिकारी के अति संक्षिप्त प्रवास कार्यक्रम में सेवा प्रकल्प का भौतिक अवलोकन किया गया। वात्सल्य वाटिका के प्रबन्धक प्रदीप मिश्रा ने मिलिन्द परांडे सहित सभी उपस्थित आएं अतिथियों का “जय श्री राम” अंगवस्त्रम से यथायोग्य सम्मान किया। प्रदीप मिश्रा ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिन्द परांडे “स्वामी ओमप्रकाशानंद तीर्थ गंगा श्री जनसेवा न्यास” के महामंत्री भी है। प्रवास कार्यक्रम मिलिंद परांडे ने अपने अमूल्य सुझाव और जानकारी से छात्रों, शिक्षकों तथा कार्यकर्ताओं का बेहद मनोबल बढाया। सेवा प्रकल्प की प्रबंधन व्यवस्थाओं पर मिलिंद परांडे ने बेहद प्रसन्नता व्यक्त की।