रिपोर्ट दिलशाद अली खान
कोटद्वार में हुई ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएसन की बैठक संपन्न, कई पत्रकार गणों को मिली संगठन में अहम जिम्मेदारी
पौड़ी गढ़वाल।ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएसन संगठन की बैठक का हुआ कोटद्वार तहसील के रिलैक्स होटल में आयोजन वही बैठक में सैकड़ो पत्रकारों ने लिया पहुंचकर प्रतिभा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली वही बैठक में सभी पत्रकार गणो ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष का गले में फूल मालाए डालकर स्वागत।बैठक में पहुंचे दैनिक सर्वहित भारत अखबार के हरिद्वार जिला क्राइम रिपोर्टर नफीस खान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में पत्रकार सुरक्षित नहीं है आए दिन देखने को मिल रहा है पत्रकारों का उत्पीड़न हो रहा है,पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिए और न्याय दिलाने के कोई भी संगठन पत्रकारों की आवाज उठाने के लिए डटकर मैदान में नहीं आ रहा है।और उन्होंने कहा कि अब हम सब पत्रकारों को ही एकजुट होकर डटकर मैदान में आना पड़ेगा पत्रकारों पर हो रहे जुल्म और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठानी पड़ेगी इसी क्रम में ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएसन संगठन अब आपका हमदर्द और आपका अपना सहयोगी संगठन ने जन्म ले लिया है और उन्होंने सभी पत्रकारों को एक होने का मंच से ऐलान किया है और आवाहन किया कि हम सभी को एकजुट होकर ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएसन संगठन की चैन जोड़नी है मजबूती के साथ इस संगठन को बुलंदियों पर लेकर जाना है।वहीं बैठक में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी बैठक को संबोधित करते हुए सभी पत्रकारों को एकजुट होने का आह्वान किया है और वही पत्रकार संगठन की बैठक में पहुंचे सभी पत्रकार गणो ने एक मंच पर कार्य करने के लिए और संगठन को मजबूत बनाने के लिए शपथ ली।वहीं बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पौड़ी गढ़वाल जिला अध्यक्ष के पद पर राकेश पंत को नियुक्त किया,और वही नितिन शर्मा को नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई,और अनूप थप्रियल को सचिव के पद पर नियुक्त किया गया तो वीरेंद्र कुमार को संगठन की जिम्मेदारी दी गई वही रोशन को कोटद्वार तहसील प्रभारी बनाया गया और भी अन्य पत्रकार गणों को संगठन के प्रति अच्छा कार्य करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई।वहीं बैठक में उपस्थित रहे उत्तर प्रदेश से संगठन प्रदेश अध्यक्ष अनुज वर्मा संगठन प्रवक्ता मुख्तार मलिक और प्रदेश कोषाध्यक्ष इमरान मसूरी,नजीबाबाद ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद जावेद,नितिन कुमार नजीबाबाद तहसील प्रभारी, मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष रहमत अली,व महिला विकी मंडल अध्यक्ष कविता सैनी,व श्रीमती यता शर्मा बिजनौर नगर महामंत्री,और शेख नाजीर अहमद उत्तर प्रदेश महासचिव, और हरिद्वार से पहुंचे पिरान कलियर नगर अध्यक्ष सलमान अली,भगवानपुर नगर अध्यक्ष मोहीनी कुमारी और काफी सैकड़ो की संख्या में अन्य पत्रकार गणों ने पहुंच कर इस बैठक में प्रतिभा किया।