रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रो. अनिल कुमार के निर्देशन मे पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल (सेंटर ऑफ एक्सिलेंस) के तत्वावधान में आज ग्राम माजरी इमलीखेडा (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र) में निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवम् आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया गया, जिसमें 250 ग्रामवासीयो ने स्वास्थ्य लाभ लिया, स्वास्थ्य शिविर में अधीक्षक प्रो. डॉ. अनिल कुमार ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की, शिविर में प्रो. डॉ. प्रत्युष कुमार सिंह ने लोगों को NCDs के विषय में जानकारी दी तथा इसके रोकथाम के विषय में जागरूक किया। शिविर में डॉ. ग्रेसी सोकया, डॉ. रचित गुप्ता, डॉ. हिंमाशु, डॉ. साक्षी तथा कैंप संचालक चेतन जी तथा फॉर्मासिस्ट विपिन ने अपना सहयोग दिया।