रिपोर्ट शहजाद अली
बसपा पूर्व विधायक हरिदास और आदित्य बृजवाल अपने सैकड़ो समर्थको सहित भाजपा में शामिल
आज प्रदेश कार्यालय देहरादून में हरिदास जी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, उनके पुत्र श्री आदित्य बृजवाल भी भाजपा में शामिल हुए, पूर्व विधायक हरिदास ने कहा कि वह भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं, इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें पटका पहनाकर भाजपा परिवार में शामिल करते हुए शुभकामनाए दी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरिदास एवं आदित्य बृजवाल के भाजपा परिवार में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और इन सभी के परिवार से भाजपा के वोट बैंक में वृद्धि होगी, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने सभी भाजपा परिवार में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को बधाई दी और आने वाले चुनाव में पार्टी के कार्यों में लगे को कहा,इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल , ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी, आदेश कसाना, अशित कुमार, आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।