Uncategorized

खानपुर पुलिस ने किया सड़क के कुख्यात लुटेरे को गिरफ्तार,

रिपोर्ट पहल सिंह राणा

खानपुर पुलिस ने किया सड़क के कुख्यात लुटेरे को गिरफ्तार, खानपुर प्रताप सिंह पुत्र भोपाल सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट खानपुर जिला हरिद्वार ने थाना खानपुर मे प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 22.3. 2024 को उसकी पुत्री कावेरी अपने मेडिकल कॉलेज G . N. M .गोवर्धनपुर से परीक्षा देकर ई-रिक्शा से अपने घर खानपुर के लिए आ रही थी तभी ई रिक्शा का पीछा करते हुए बाइक सवार तीन लड़क़ो द्वारा गोवर्धन नदी पुल के पास उनकी पुत्री कावेरी से मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए, मामले को गंभीरता से लेते हुए खानपुर थाना अध्यक्ष द्वारा थाना पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करवाया तथा श्रीमान क्षेत्रअधिकारी लकसर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया, गठित पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज कॉल डिटेल विश्लेषण तथा कुशल सुराग्सी पतारसी करते हुए तीनों अभियुक्तों शिवम पुत्र विनोद कुमार ग्राम सैदाबाद लक्सर जिला हरिद्वार उम्र 21 वर्ष, अवनीश कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम सैदाबाद लक्सर जिला हरिद्वार उम्र 21 वर्ष व जोनी पुत्र पप्पन निवासी ग्राम खेड़ी खुर्द थाना लक्सर जिला हरिद्वार उमर 24 वर्ष को खानपुर तिराहे से धर दबोचा, जिनके कब्जे से लूट गया मोबाइल फोन में घटना में प्रयोग पल्सर मोटरसाइकिल को बरामद किया गया, खानपुर थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह रावत ने बताया कि पुलिस द्वारा तीन सड़क लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है घटना का शीघ्र अनावरण करने पर स्थानीय लोगों द्वारा खानपुर पुलिस की प्रशंसा की गई, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे मनोहर सिंह रावत थाना अध्यक्ष खानपुर, उo नि o प्रवीन रावत विवेचक, उo निo उपेंद्र सिंह, काo अरविंद रावत, काo बालवीर आदि शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *