Uncategorized

समाज और राष्ट्र के लिए सकारात्मक माहौल पैदा करने का पर्व है होली,स्वप्न किशोर सिंह एसपी देहात

रिपोर्ट रुड़की संवाददाता

रुड़की।प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से नगर के एक होटल में होली महोत्सव का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया।मुख्य अतिथि के रूप में एसपी देहात एसके सिंह ने कहा कि होली का त्यौहार हम सबके लिए संदेश देता है कि हम आपस में मिलजुल कर समाज और राष्ट्र के लिए सकारात्मक माहौल पैदा करें।उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रुड़की जैसे नगर में ऐसे त्यौहार बहुत ही सौहार्दपूर्ण रुप में बनाए जाते हैं।अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा है कहा कि व्यापार मंडल सभी धर्म का सम्मान व आदर करता है और हर वर्ग के लिए खास तौर से व्यापारी वर्ग के लिए रात-दिन अपनी सेवा में रहता है।आज का उत्सव आपसी सौहार्द बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया है।इस अवसर पर मंडल के प्रदेश नेताओं में प्रमोद जोहर,संजय गर्ग,प्रमोद गोयल,रश्मि चौधरी,पारुल भाटिया,ईश्वर लाल शास्त्री,अक्षय प्रताप सिंह सौरभ सिंघल,प्रवीण मेंहदीरत्ता ने अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम का संचालन अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने किया व अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने की।इस अवसर पर ओमप्रकाश नूर, नफीजसुल हसन,सुरेंद्र सैनी,नीरोत्तम योगी,प्रभजोत नामधारी,अमन सैनी,अमन कुमार,नवीन जैन एडवोकेट,इमरान देशभक्त,नीरज अग्रवाल एडवोकेट,योगेश चौधरी,प्रीतम सिंह,आकाश जैन,बंटी जैन,पवन शर्मा,सौरभ भाटिया,हेमंत जुल्का,मदन कुमार,संजीव ग्रोवर,टोनी गंगाभक्त,सुमित यादव,संजीव अरोड़ा,मनोज जैन,मोहित अग्रवाल,नासिर हुसैन,एहसान मलिक,मोहित आदि बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *