रिपोर्ट शराफत खान
सीकरी गांव के प्रधान ने लगाई फ़र्ज़ी मुकदमा खत्म करने की गुहार, एसएसपी ने दिया निष्पक्ष जांच का आश्वासन
मुज़फ्फरनगर
भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी के वर्तमान ग्राम प्रधान राजेन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर खुद पर दर्ज गंभीर धाराओं में दर्ज झूठे मुकदमे को खत्म करने की मांग की है। बुधवार को ग्राम प्रधान सीकरी द्वारा एसएसपी से मिलकर खुद को बेगुनाह सिद्ध करते हुए साक्ष्य पेश किए, साथ ही बताया कि उन्हें रुचि रचना रचकर षड्यंत्र के तहत फ़र्ज़ी मुकदमे में फंसाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पीड़ित ग्राम प्रधान को आश्वस्त किया गया साथ ही निष्पक्ष जांच की बात कही गई।
ग्राम प्रधान द्वारा प्रार्थना पत्र देते हुए बताया गया कि दिनांक 17/03/2024 को सुबह समय करीब 9.39 मिनट पर मेरे गांव सीकरी मजरा योगिन्द्र निवासी अमित कुमार पुत्र लोकपाल व निरपेन्द्र पुत्र ब्रजपाल ने मुझे फोन किया और कहा कि प्रधान जी निरपेन्द्र नाम के लडके का आय प्रमाण पत्र मोहर लगाकर आपसे सत्यापन कराना है। आप कहां पर हो मेने कहा में अपने घर पर गांव सीकरी में हूं, आजाओ मोहर लगाकर सत्यापन कर दूंगा। जिस समय अमित कुमार व निरपेन्द्र मेरे घर पर आफिस में आय उस समय पहले से गांव के तीन लोग अपने काम के लिए मेरे पास बेठे थे। पवन पुत्र नंनद किशोर, स्वराज पुत्र सन्तु निवासी सीकरी व अरविन्द्र कुमार पुत्र बिरजा निवासी योगिन्द्र नगर इन लोगो के सामने ही मेने नरपेन्द्र पुत्र ब्रजपाल के आय प्रमाण पत्र पर मोहर लगाकर सत्यापन किया जो कि ऑनलाईन नेट पर चढ़ा हुआ है। तभी अमित कुमार ने कहा प्रधान जी आज रविवार है इसमें कल की दिनांक 18.03.2024 लिख दो ताकी ऑनलाईन सोमवार के दिन आय प्रमाण पत्र हम डाल सके। अरविन्द्र कुमार पुत्र बिरजा भी मेरे पास मनरेगा का कार्य करता है। मेने किसी का कोई कागज नही फाडा है। और नहीं इन दोनो के साथ कोई भी मारपीट या लूट जैसी घटना की है। मेरे घर पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में इन दोनो के आने के समय से लेकर जाने के समय तक की पूरी वीडियो पेन ड्राईव में मोजूद है। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि अमित कुमार व लोकपाल ने मनरेगा योजना से गांव सीकरी की झोहड की खुदाई का कार्य एक से ढेड वर्ष पूर्व किया था। इन दोनो ने मुझसे दस हजार रूपये झोडी की खुदाई के समय मजदूरो को देने के लिए उधार लिए थे। अमित कुमार से मेने अपने पैसे मांगे तो अमित कुमार ने अगले दिन देने का वादा किया और कहा कि प्रधान जी कल आकर दे दूंगा। लेकिन उक्त लोगों द्वारा एक षडयंत्र व साजिश के तहत अमित कुमार ने मेरे और मेरे भाईयो राजकुमार जो कि उत्तर रेलवे में सरकारी नौकर है व शिव कुमार जिसने एम.बी.ए. किया है। और अब नौकरी की तैयारी कर रहा है। के खिलाफ मारपीट व लूट का झूटा मुकदमा दिनांक 24.03.2024 को लिखवा दिया है। जबकी मेरे घर पर लगे सी.सी.टी.वी. फोटेज की विडीयो में न ही मेरे घर में इन लोगो के साथ कोई मारपीट व लूट की घटना नही हुई है। मेरे घर पर लगे कैमरे की विडियो दिनांक 23.03.2024 को ही थाना प्रभारी भोपा के मोबाईल वॉटसअप पर फोन करके डाल दी थी। तथा मनरेगा कार्य के भी सभी कागजात सबूत के तौर पर डाल दिये थे। पीड़ित प्रधान ने एसएसपी के समक्ष अपने घर पर उन दोनों के आने जाने की पूरी विडियो पैनड्राईव में डालकर प्रार्थना पत्र के साथ प्रस्तुत किये हैं। सभी साक्ष्य प्रस्तुत कर पीड़ित प्रधान द्वारा इंसाफ की मांग करते हुए कहा गया कि विडियो देखकर व कागजो की निष्पक्ष जांच कराकर थाना भोपा प्रभारी को मेरे खिलाफ लिखवाया गया झूटा मुकदमा निरस्त कराने के आदेश पारित कराने की मांग की गई है। साथ ही झूठा मुकदमा लिखवाने वाले अमित कुमार व निरपेन्द्र के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग भी की गई है। एसएसपी ने पूरा मामला गंभीरता से सुना जिसके बाद क्षेत्राधिकारी भोपा को उक्त प्रकरण के संबंध में निर्देश दिए हैं।