रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
श्यामपुर पुलिस द्वारा अगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत शराब माफियाओ पर किया वार ।
कुल 80 लीटर कच्ची शराब सहित 02 अभियुक्त दबोचे, शराब थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रो से बरामद
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सफल बनाने के क्रम में व आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में श्यामपुर पुलिस के द्वारा दिनांक 27-03-2024 नियमित चैकिंग के दौरान थाना श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत रवासन पुल के नीचे 01 व 01 चण्डीपुल के नीचे शमशान घाट के पास से अभियुक्त गणो को शराब सहित धर दबोचा व अवैध शराब निकासी करने वालों का चिन्हीकरण कर कार्यवाही लगातार जारी है । अवैध मादक पदार्थ कि विरुद्ध श्यामपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है।
नाम पता अभि0 –1- श्याम सिंह पुत्र मुखराम सिंह नि0-ग्राम टांटवाला थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 42 वर्ष सम्बंधित मु0अ0स0 42/2024 धारा 60(1) आबकारी अधि0
2- संदीप पुत्र रामनाथ नि0- चण्डीघाट माजरा थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष सम्बंधित मु0अ0स0 43/2024 धारा 60(1) आबकारी अधि0
बरामदगी
40-40 लीटर कच्ची शराब कुल 80 लीटर कच्ची शराब
पुलिस टीम
1- उ0नि0 अशोक रावत
2- हे0का0 392 प्रमोद कुमार
3- का0 744 राजेन्द्र नेगी
4- का0 1522 अनिल रावत