रिपोर्ट शराफत खान
बार-बार विचारधारा बदलने वालों को सबक सिखाएगी जनता- दीपक सैनी
मुजफ्फरनगर
इंडिया गठबंधन बिजनौर लोकसभा के प्रत्याशी दीपक सैनी ने सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर बिजनौर लोकसभा की मीरापुर व पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओं से मीटिंग में संबोधन करते हुए कहा की मौका परस्त व बार-बार विचारधारा बदलकर चुनाव लड़ने वालों के प्रति बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं में भारी आक्रोश है तथा मतदाता ऐसे लोगों को चुनाव में हराकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को सफल बनाएंगे। दीपक सैनी ने कहा की भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार किसानों मजदूरों महिलाओं नौजवानों के प्रति उनकी उदासीनता की पोल खुल गई है इसलिए समाजवादी पार्टी का पीडीए मिशन चुनाव में बड़ा उलटफेर करने जा रहा है। दीपक सैनी ने कहा कि उनका चुनाव सबसे ज्यादा मजबूत है तथा एक बड़ी जीत इंडिया गठबंधन बिजनौर लोकसभा पर करने जा रहा है।
सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर बूथ बूथ पर बड़ी मजबूती से बिजनौर लोकसभा प्रत्याशी दीपक सैनी को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया।
सपा विधायक नूरपुर रामअवतार सैनी ने कहा कि बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के विकास मतदाताओं के सम्मान तथा उनकी समस्याओं को प्रमुखता से हल करने के लिए इंडिया गठबंधन के युवा प्रत्याशी दीपक सैनी मैदान में है तथा इंडिया गठबंधन की निर्णायक जीत वाली वोट बिजनौर लोकसभा पर है। जो लोकसभा को भारी मतों से जितायेगी।
मीटिंग की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी व संचालन सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत द्वारा किया गया।
मीटिंग को मुख्य रूप से सपा राष्ट्रीय सचिव राजकुमार यादव पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी पूर्व मंत्री महेश बंसल वरिष्ठ सपा नेता सरदार देवेंद्र सिंह खालसा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी लियाकत अली, सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, शमशेर मलिक, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा जिला कोषाध्यक्ष सैयद अली अब्बास काजमी, सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर, सपा विधानसभा अध्यक्ष मीरापुर सादिक चौहान, सपा मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा, सपा यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष टीटू पाल रमन, सपा नेता जोगिंदर सैनी, सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक, दर्शन सिंह धनगर, संदीप धनगर, सपा नेता साबिर हसन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मुस्तकीम प्रधान, चौधरी अजय कुमार, डॉक्टर अली शेर अंसारी, प्रधान महेंद्र सैनी,आशीष त्यागी सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।