लक्सर पुलिस ने दो को किया जिला बदर
रिपोर्ट अर्सलान अली
लक्सर। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लक्सर पुलिस पूरी मुस्तैद नजर आ रही है। जिले में प्रभावी आदर्श आचार संहिता की दृष्टिगत एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर लक्सर पुलिस अपराधिक किस्म के लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए उन्हें जिले की सीमा से बाहर का रास्ता दिखा रही है। बता दे लक्सर पुलिस ने गुंडा एक्ट में कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के फतवा गांव के बबलू पुत्र दिले राम को 45 दिन और रायपुर गांव के आदिल पुत्र ताज मोहम्मद को 35 दिनों के लिए हरिद्वार जिले की सीमा से बाहर किया है। साथ ही पुलिस द्वारा दोनों को समय अवधि से पहले हरिद्वार जिले में प्रवेश न करने की सख्त हिदायत भी दी गई।