रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज से 02 भेल रानीपुर हरिद्वार में चतुर्थ कर्मचारी श्रीमति विमला देवी जी का सम्मान समारोह कर सेवानिवृत्त समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अभ्यगतों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दी प्रज्वलन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य दीपक कुमार जी ने किया। सभी अभ्यागतों का परिचय विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्रीमान तारा दत्त जोशी जी ने करवाया। विद्यालय के आचार्य प्रवीण कुमार जी ने बताया कि विमला देवी जी सन 1995 से हमारे विद्यालय से जुड़ी हैं। आज इनका सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रबंध समिति सदस्य प्रधानाचार्य एवं विद्यालय परिवार ने विमला देवी जी के सुखी और स्वस्थ जीवन की मंगल कामना ईश्वर से की। विद्यालय की ओर से विमला देवी जी को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य जी ने कहा कि व्यक्ति कभी सेवानिवृत्त नहीं होता एक दायित्व खत्म होता है तो अनेकों दायित्व और आ जाते हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप आगे भी अपना पारिवारिक दायित्व इसी प्रकार निभाएंगे । इस अवसर पर डॉ0 शिव शंकर जायसवाल(विद्यालय अध्यक्ष विद्या मंदिर), शेर सिंह रावत (विद्यालय अध्यक्ष शिशु मंदिर), भगवतशरण (कोषाध्यक्ष विद्या मंदिर), विष्णु (कोषाध्यक्ष शिशु मंदिर), कमल सिंह रावत ( प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर), लोकेन्द्र दत्त अंथवाल ( प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर)एवम समस्त आचार्य परिवार (सरस्वती विद्या / शिशु मंदिर) उपस्थित रहा।