Uncategorized

बहादराबाद। गणपति फार्म हाउस बहादराबाद में कांग्रेस के लोकसभा चुनाव के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन किया ।

रिपोर्ट सुखदेव सिंह निर्भय

बहादराबाद। गणपति फार्म हाउस बहादराबाद में कांग्रेस के लोकसभा चुनाव के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन किया । उद्घाटन के दौरान उमड़ी भीड़ को देखकर पू्र्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं प्रत्याशी वीरेंद्र रावत का चेहरा खिल उठा इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश के अंदर बेरोजगारी व महगाई और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है यदि इस बार भी भाजपा सरकार देश में आती है तो हमारा लोकतंत्र भी खतरे में है। यदि हमें अपने लोकतंत्र को बचाना है तो भाजपा को दरकिनार करते हुए कांग्रेस को वोट करें और देश में कांग्रेस की सरकार बनाएं। पूर्व मुख्यमंत्री

हरीश रावत यह भी बोले की वीरेंद्र रावत मेरा बेटा ही नहीं बल्कि आप सबका भाई भी है, हम सबको मिलकर देश भर से महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को जड़ से खत्म करना होगा भारतीय जनता पार्टी विपक्षियों के खिलाफ सीबीआई ,ईडी आयकर विभाग और न जाने किन किन संस्थाओं को लगाकर परेशान कर झूठे केस लगाकर जेल भेज रही हैं। जिससे कि भाजपा की रीति नीति से आमजन मानस परेशान है। और तो और भाजपा की नीति संविधान में बदलाव करने की भी है। हरीश रावत एवं कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने गांव गांव जाकर लोगों से जनसंपर्क किया और कांग्रेस के हाथों को मजबूत करने की बात कही और कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाकर संसद में भेजें। कार्यक्रम में ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, राजीव चौधरी, प्रधान नीरज चौहान, तनुज चौहान, किरण पाल वाल्मीकि, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, कलियर विधानसभा विधायक फुरकान अहमद, शाहनवाज अली, राय सिंह राजीव चौहान, अनुज चौहान सचिन चौधरी, शेर सिंह राणा राव अफाकअली, उज्जवल चौहान, श्याम सिंह, अजमोद कुमार मोदी, प्रधान प्रवीण चौहान,अमित चौहान, विशांत चौहान, सौरभ चौहान, अनिल प्रधान,घनश्याम, रॉकी और कई बड़े नेता में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *