हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी और खानपुर विधायक उमेश कुमार ने पूर्व CM हरीश रावत की ताज़ा बयानबाजी को बताया ढोंग
मौजूदा लोकसभा चुनाव में विभिन्न प्रत्याशियों के मुंह से अपने प्रतिबिंब चेहरों के लिए बयानबाजियाँ सामने आ रही हैं और पूर्व CM हरीश रावत द्वारा हरिद्वार के निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार को लेकर ताज़ा बयान पर भी सियासी घमासान देखने को मिल रहा है और पूर्व CM हरीश रावत की इस बयानबाजी पर पलटवार करते हुए आज निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार द्वारा जुबानी हमला किया गया है लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार के मुताबिक जैसे कांग्रेस के नेता उन्हें भाजपा का एजेंट बता रहे हैं तो वो भी उनके हिसाब से कांग्रेस छोड़ने जा रहे हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया पर उनका फोटो लगाकर उन्हें भाजपा का एजेंट बता सरकार गिरने के बाद करोड़ों रुपए में विधायकों को कैसे खरीदा जा रहा था तब वह पैसा कहां से आ रहा था हरीश रावत क्षेत्र की जनता को इसका जवाब दें !