Uncategorized

निकाह के मौके पर मौलाना का पैगाम,सादगी से निकाह की रस्म पूरी करना सुन्नते रसूल

रुड़की।क्षेत्र के प्रदेश समाजसेवी व प्रसिद्ध मुस्लिम विद्वान डॉक्टर नैयर काजमी के भतीजे साद काजमी का निकाह बड़ी सादगी के साथ सहारनपुर स्थित दिया गार्डन में संपन्न हुआ,जिसमें अनेक मुस्लिम विद्वान,धर्मगुरु व विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर मुजफ्फरनगर के आलिमेदीन मौलाना हाफिज मोहम्मद शारिक,आशु मियां ने निकाह पढ़ाते हुए कहा कि मुस्लिम समाज में सादगी के साथ निकाह एवं अन्य रस्मों को अंजाम दिया जा रहा है,यह बड़े खुशी का मकाम है और सुन्नते रसूल भी है।निकाह के मौके पर अफजल मंगलौरी,काजी नूरुद्दीन,मसूद अख्तर,महबूब अख्तर हासमी,शमीम फारुकी,बाबू मुस्तकीम,अताउर रहमान अंसारी,मोहम्मद आमिर,इमरान देशभक्त,काजी शमी अल्वी,काजी मुनीश,काजी कसीम,अम्मार जमील,डॉक्टर फिरोज आलम,सैयद शोएब,सैयद अनवर हसन,शबाहत हसन,सलमान,मोहम्मद साकिब,मोहम्मद शोएब,मुकीम अहमद,आशु मामा,नदीम कैरानवी,नसीम,मोहम्मद शहजाद कैराना,अफनान, मोहम्मद जैद,सुफियान, अरमान,समीर,जीशान अहमद,मोहम्मद फैज,मोहम्मद अदनान देहलवी,शाइस्ता
अंजुम गौर,जुल्फिकार ठेकेदार,सरफराज अली,सैयद निजाम,सैयद फैजान,परवेज सिद्दीकी,मोहम्मद आजम आदि ने वर-वधू को अपना आशीर्वाद दे उनके सुखी जीवन की मंगल कामनाएं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *