मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गाँव कुआ हेड़ी में पानी रिसने को लेकर 3 अप्रैल की रात को एक किसान को पहले लाठी डंडों से पीटा गया। बाद में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर मंगलौर पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश में लगी हुई थी। इसी प्रयास के चलते पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। वहीं जिसमें अभी चार आरोपी फरार है। इस मौके पर मंगलौर कोतवाली पहुँचे एस एस पी परमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि अब तक तीन आरोपी पुलिस की पकड़ में आये है। हत्या के मामले में शामिल अभी और भी आरोपियों की पुलिस को तलाश है। जिनको जल्दी ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस टीम में मंगलौर सीओ विवेक कुमार, मंगलौर प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा, व उनकी टीम शामिल रही
Related Articles
मुजफ्फरनगर जैन कन्या पाठशाला (पीजी) कॉलेज, मुजफ्फरनगर में आइक्यूएसी (I.Q.A.C) के तत्वाधान प्राचार्या प्रोफेसर सीमा जैन जी की अध्यक्षता में एम.ए. तथा एम.कॉम. की समस्त छात्रों के लिए यूजीसी नेट की तैयारी
मुजफ्फरनगर जैन कन्या पाठशाला (पीजी) कॉलेज, मुजफ्फरनगर में आइक्यूएसी (I.Q.A.C) के तत्वाधान प्राचार्या प्रोफेसर सीमा जैन जी की अध्यक्षता में एम.ए. तथा एम.कॉम. की समस्त छात्रों के लिए यूजीसी नेट की तैयारी करने हेतु एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान का विषय- “Teaching and Research Aptitude on NET Exam” था। मुख्य अतिथि प्रोफेसर […]
मंगलौर पुलिस ने देवभूमि ड्रग्स फ्री को सफल बनाने में गधारोना में किया गया चौपाल का आयोजन।
मंगलौर पुलिस देवभूमि ड्रग्स फ्री को सफल बनाने में गधारोना में किया गया चौपाल का आयोजन। मंगलोर क्षेत्र में बढ़ते हुए साइबर अपराध पर लगाम लगाने व ड्रग्स फ्री देवभूमि को साकार करने के उद्देश्य से प्रचार प्रसार कर टोल फ्री नंबरों को आम जन मानस में जन जागरूकता कर साइबर अपराध तथा ड्रग्स के […]
रुड़की के आदर्श नगर में श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हो चुकी है
संवाददाता सोमवीर सैनी रुड़की के आदर्श नगर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह प्रारंभजी हां आपको बता दें रुड़की के आदर्श नगर में श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हो चुकी है जिसमें सुधीर भारद्वाज कथावाचक के द्वारा श्रीमद् भागवत गीता की वर्षा भक्तों पर हो रही है आज भागवत कथा में स्वामी सुखदेव जी महाराज एवं राजा […]