Uncategorized

उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो दिनेश चंद्र शास्त्री एवं कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी।

उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो दिनेश चंद्र शास्त्री एवं कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी।
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय का माहोल लगातार खराब हो रहा है। आंदोलन के क्रम में छात्रों ने विश्वविद्यालय के परिसर में कुलपति और कुलसचिव का पुतला फूका। छात्रों के आंदोलन पर विश्वविद्यालय प्रशासन ध्यान नहीं पड़ रहा है। कल छात्रों में आत्महत्या का प्रयास किया और आज पुलता फूंका उसके बाद भी उक्त अधिकारी छात्रों से मिलने नहीं आए। छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल थुवाल ने कहा कि जब तक छात्रों की समस्या का पूर्ण रूप से समाधान नहीं होगा तब तक आंदोलन लगातार चलता रहेगा चाहे उसके लिए कुलपति को इस्तीफा क्यों न देना पड़े। इस आंदोलन में छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल थुवाल पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सागर खेमरिया आशीष सेमवाल कैलाश व्यास कमलेश जोशी राहुल भट्ट रोहित भट्ट उदित मनमोहन शुक्ला पंकज शर्मा मनोज शर्मा नवीन शर्मा अजय पोकरियाल पवन कुमार आकाश शर्मा राघव आदि छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *