एंकर ,मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गाँव कुआ हेड़ी में पानी रिसने को लेकर 3 अप्रैल की रात को एक किसान को पहले लाठी डंडों से पीटा गया। बाद में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर मंगलौर पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश में लगी हुई थी। इसी प्रयास के चलते पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। वहीं जिसमें अभी चार आरोपी फरार है। इस मौके पर मंगलौर कोतवाली पहुँचे एस एस पी परमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि अब तक तीन आरोपी पुलिस की पकड़ में आये है। हत्या के मामले में शामिल अभी और भी आरोपियों की पुलिस को तलाश है। जिनको जल्दी ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस टीम में मंगलौर सीओ विवेक कुमार, मंगलौर प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा, व उनकी टीम शामिल रही।
बाइट , परमेन्द्र सिंह डोभाल (एस एस पी )