नगर पालिका परिषद द्वारा क्रांतिकारी शालू सैनी को बनाया गया स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर
रुड़की।स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में स्वच्छता उच्च रैंकिंग प्राप्त करने हेतु नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा क्रांतिकारी शालू सैनी के कार्यों से प्रभावित होकर स्वच्छता के प्रति आम जन-मानस को जागरूक करने के लिए क्रांतिकारी शालू सैनी को स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर के रूप में नामित किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मिनाक्षी स्वरुप एवं अधिशासी अधिकारी डॉक्टर प्रज्ञा सिंह द्वारा स्वच्छता ब्रांड अम्बेसेडर क्रांतिकारी शालू सैनी को को पुष्प गुच्छ भेंटकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।उक्त कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में सर्वे टीम द्वारा चेक किये जाने वाले समस्त बिन्दुओं पर चर्चा की गई,जिसमें पालिका अध्यक्षा द्वारा निर्देश दिए गए कि नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में उच्च रैंकिंग प्राप्त करने के लिए सभी बिन्दुओं पर शत-प्रतिशत कार्य किया जाये।कार्यक्रम में कुo पलक्षा मैनवाल सफाई निरीक्षक,सुशील कुमार जिला कार्यक्रम प्रबंधक,रेनू कुमार प्रोजेक्ट एनालिस्टिक जियोस्टेट,दीपक सैनी आईटीसी सुनहरा कल,सरदार बलजीत सिंह जोनल इंचार्ज Mi2C सिक्योरिटी एंड फैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड,दिल्ली,आकाश दीप लिपिक स्वच्छ भारत मिशन आदि मौजूद रहे।